नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही है. इसी के चलते ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में साटा (SATTE) के बैनर तले पर्यटन एक्सपो मार्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित करके पर्यटन एक्सपो मार्ट का उद्घाटन किया.
एक्सपो मार्ट में लगाए गए स्टाल सभी राज्यों के प्रतिनिधि है मौजूद
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में पर्यटन मार्ट कार्यक्रम तीन दिन के लिए आयोजित किया गया है. इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों से प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे है.
'टूरिज्म को सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है'
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि नए केंद्र शासित राज्य जम्मू कश्मीर और लद्दाख में टूरिज्म को भारत सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है. इससे के चलते भारत के अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधि ही नहीं बल्कि विदेश से भी प्रतिनिधिमंडल आए हुए हैं.
'भारत पर्यटन क्षेत्र में 34वें नंबर पर पहुंचा'
केंद्रीय मंत्री का कहना है कि भारत पर्यटन क्षेत्र में विश्व में 74वें नंबर से 34वें नंबर पर पहुंच चुका है. भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार नए नए आयाम लिख रही है. इसी के कारण भारत में आ रहे विदेशी पर्यटकों को यहां की संस्कृति और कलाकृति अधिक पसंद आती है.