दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : बीजेपी के प्रबुद्ध सम्मलेन में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर

नोएडा में भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर मौजदूर रहे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम हिंदुस्तान को दुनिया में नंबर वन पर लाना चाहते हैं. जिसके लिए अंतिम व्यक्ति को आर्थिक और सामाजिक सहित अन्य तरीके पर मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य है.

BJP prabudh-sammelan
BJP prabudh-sammelan

By

Published : Sep 6, 2021, 3:58 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के साथ ही स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इस दौरान सांसद और विधायक ने विचार रखे और पार्टी को मजबूत बनाए जाने पर चर्चा की.

इस मौके पर केंद्रीय शहरी आवासन राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि बीजेपी के सभी संगठनों में प्रतिभाशाली लोगों की कमी नहीं है. सभी को एकजुट करना है. एक मंच पर लाना है. हिंदुस्तान को दुनिया में नंबर वन पर लाना चाहते हैं. इसके लिए अंतिम व्यक्ति को आर्थिक और सामाजिक सहित अन्य तरीके पर मजबूत बनाना लक्ष्य है, जिससे की देश हर वर्ग हर समुदाय स्तर पर मजबूत हो सके. जब हर तरफ से लोग मजबूत होंगे, तभी राष्ट्र मजबूत होगा. प्रबुद्ध सम्मेलन के माध्यम से प्रतिभावान लोगों को शामिल कर, उन्हें देश को मजबूत बनाने में सहयोग करने अपील की जा रही है.

प्रबुद्ध सम्मलेन में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर

ये भी पढ़ें-सांसद प्रवेश वर्मा पहुंचे घुम्मन हेड़ा गांव, सुनी लोगों की समस्याएं

प्रबुद्ध सम्मेलन में राजनीतिक, डॉक्टर, सामाजिकता तमाम स्तर पर काम कर रहे लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस तरह के प्रबुद्ध सम्मेलन आगे भी किए जाएंगे. देश को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा करने का संकल्प पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details