दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

PM मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही BJP, महेश शर्मा ने मरीजों को बांटे फल - delhi news

डॉ महेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान जिला अस्पताल की तमाम खामियों के संबंध में पूछे गए प्रश्न से बचते रहे और केंद्र सरकार की नीतियों को गिनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

PM मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही BJP etv bharat

By

Published : Sep 15, 2019, 12:51 PM IST

नई दिल्ली : आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इससे पूर्व बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जगह-जगह सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं.

PM मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह मना रही BJP

सांसद मीडिया के प्रश्न से बचते रहे
इसी क्रम में नोएडा के जिला अस्पताल में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ महेश शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मरीजों को फल वितरित किया. इस मौके पर डॉ महेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान जिला अस्पताल की तमाम खामियों के संबंध में पूछे गए प्रश्न से बचते रहे और केंद्र सरकार की नीतियों को गिनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी.

'दर्द मैं समझ सकता हूं'
उन्होंने कहा कि इन कमियों का दर्द मैं समझ सकता हूं . इन समस्याओं को सीएमओ और सीएमएस के साथ ही मुख्यमंत्री से बातचीत कर दूर करने का प्रयास किया जाएगा और इस कमियों के पीछे पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में डॉक्टरों की काफी कमी है, जिसे दूर करने के लिए केंद्र सरकार मेडिकल कॉलेजों को खुलवा रही है. नोएडा के जिला अस्पताल में जो भी कमी है, अगर उससे दूर करने के लिए मेरी सांसद निधि से भी कुछ पैसे लगते हैं तो मैं देने को तैयार हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details