नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने टिड्डियों के अटैक को निष्प्रभावी करने के लिए ग्रेटर नोएडा से हेलीकॉप्टर रवाना किया. हेलीकॉप्टर राजस्थान के बाड़मेर के लिए भेजा गया. इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने टिड्डी दल के अटैक से फसलों को बचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी दी.
टिड्डियों के खात्मे को क्या कदम उठा रही केंद्र सरकार, जानिए कृषि मंत्री से - केंद्रीय कृषि मंत्री
बाड़मेर रवाना किए गए हेलीकॉप्टर की मदद से टिड्डी दल पर कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने टिड्डियों के अटैक को निष्प्रभावी करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विस्तृत जानकारी भी दी.
center govt action plan on locust attack
केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि देश में पहली बार टिड्डियों के अटैक को रोकने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने देश के किसानों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उन्हें आश्वस्त करती है कि फसलों का नुकसान नहीं होने होने दिया जाएगा. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि राजस्थान में टिड्डी दल के अटैक से किसानों को नुकसान हुआ है.
कृषि मंत्री की 10 बड़ी बातें
- केंद्र सरकार ने NDRF की मदद से राजस्थान सरकार को 68 करोड़ दिए
- केंद्र सरकार ने राज्यों के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की
- टिड्डी प्रकोप के बचाव के लिए राज्य सरकार SDRF का इस्तेमाल कर सकती हैं
- पहली बार टिड्डी अटैक रोकने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल
- वायु सेना से भी लिए गए 4 हेलीकॉप्टर
- टिड्डी के खिलाफ जंग में मशीनों का इजाफा किया गया
- ब्रिटेन से 4 छिड़काव मशीनें भी मंगवाने के आदेश
- सरकारें टिड्डियों को लेकर जागरूक और इसके बचाव के हरसंभव मदद करेगी
- भारत सरकार और राज्य सरकारों में स्थापित किया गया समन्वय
- राजस्थान में किसानों का नुकसान हुआ