नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-2 से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने टिड्डी अटैक को निष्प्रभावी करने के लिए हेलीकॉप्टर रवाना किया. हेलीकॉप्टर राजस्थान के बाड़मेर के लिए रवाना किया गया. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि देश में पहली बार टिड्डियों पर कार्रवाई के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. 4 हेलीकॉप्टर वायु सेना से भी लिए जाएंगे ताकि टिड्डियों पर प्रभावी रूप से कार्रवाई की जा सके.
अब टिड्डी दल पर 'हेलीकॉप्टर अटैक', वायु सेना से भी ली जाएगी मदद: नरेंद्र सिंह तोमर
हेलीकॉप्टर की मदद से टिड्डी दल पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा. फिलहाल हेलीकॉप्टर राजस्थान के बाड़मेर के लिए रवाना किया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि टिड्डियों के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों में समन्वय स्थापित है.
pesticides will be sprayed on Locusts by helicopter
टिड्डियों के खिलाफ जंग तेज
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इतिहास में पहली बार हेलीकॉप्टर से टिड्डी प्रकोप नियंत्रण के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके अलावा 45 नई मशीनें भी 11 जुलाई तक मिल जाएंगी ताकि टिड्डी अटैक को निष्प्रभावी किया जा सके. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 4 हेलीकॉप्टर वायु सेना से भी लिए जा रहे हैं. हेलीकॉप्टर में इस्तेमाल होने वाली मशीनें ब्रिटेन से मंगवाई गई हैं.