दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, बाल-बाल बची जान - noida car accident

सेक्टर 59 के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. वहीं चालक ने पीसीआर की मदद से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई.

uncontrolled car fell into drain in noida
नोएडा सड़क हादसा

By

Published : Nov 4, 2020, 9:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःदिल्ली से सटेनोएडा-ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार के चलते हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला सेक्टर 59 के पास का है, जहां एक अनियंत्रित कार नाले में गिर गई. वहीं पीसीआर की मदद से ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन तोमर नाम का शख्स अपनी कार से जा रहा था, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 59 स्थित नाले में जा गिरी. हादसे के संबंध में एक चश्मदीद का कहना है कि एक स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार से आ रही थी और डिसबैलेंस होकर नाले में जा गिरी.

चश्मदीद ने बताया कि कार चालक पीसीआर की मदद से किसी तरह कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि कार चालक मामूली रूप से घायल हुआ है, वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नाले को कार से बाहर निकालने के कार्य शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details