नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में हुए एक हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि कार सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. ये हादसा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा देकर घर लौटते समय दनकौर के पास सर्विस लेन पर हुआ है.
रबूपुरा थाना क्षेत्र के नारायण पब्लिक स्कूल में 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा मोहित शर्मा, अंजली गुप्ता और मनीष नागर कार से घर लौट रहे थे. रास्ते में दनकौर के पास सर्विस रोड पर उनकी आई-10 कार बेकाबू होकर खुले सीवर में गिर गई.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा से लौट रहे छात्रों की कार खुले सीवर में गिरी, दो की मौत, एक की हालत नाजुक इस हादसे में मोहित शर्मा और अंजली गुप्ता की मौत हो गई, जबकि मनीष नागर की हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दनकौर के पास सर्विस लेन पर खुले सीवर में कार गिरी इसे भी पढ़ें :यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में दो की मौत, कई घायल
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल DCP विशाल पांडेय ने बताया कि कार बेकाबू होकर नाले में गिरी, जिससे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान छात्रा के साथ एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीसरे छात्र मनीष को हायर सेंटर रेफर किया गया है. उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को नाले से बाहर निकाल लिया है. मृतकों के शवों का पंचनामा करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.