नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : दादरी रेलवे स्टेशन रोड के बस स्टॉप पर एक महिला बेहोशी की हालत में पड़ी हुई मिली. महिला को बेसुध हालत में बस स्टैंड पर पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को महिला के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. दरअसल कोरोना के चलते किसी भी राहगीर ने महिला को हाथ तक नहीं लगाया और ना ही उसका हाल-चाल पूछा. हालांकि लोगों ने इस बारे में पुलिस को जरूर सूचित किया.
दादरी रेलवे रोड के बस स्टैंड पर बेसुध मिली महिला - unconscious Woman
कोरोना के चलते किसी भी राहगीर ने महिला को हाथ तक नहीं लगाया और ना ही उसका हाल-चाल पूछा. हालांकि लोगों ने इस बारे में पुलिस को जरूर सूचित किया.
दादरी रेलवे रोड
पुलिस महिला को बस स्टैंड से उठाकर अस्पताल ले जा रही थी. इसी बीच महिला को थोड़ा होश आया. होश आने पर पुलिस ने महिला से उसके घर के बारे में जानकारी मांगी. इसके बाद महिला के परिजनों को बुलाया गया और महिला के परिजन उसे घर ले गए. पुलिस का कहना है कि महिला हल्के नशे में थी. इसके कारण वह बस स्टॉप पर बेहोश हो गई थी.