नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर दो स्थित A-35 कंपनी में निर्माण कार्य चल रहा था. बेसमेंट में दीवार बनाने के दौरान सरिया बांधते समय दीवार गिर गई, जिसमें तीन मजदूर काम कर रहे थे. दीवार गिरने से दो मजदूर उसकी चपेट में आ गए और दब गए जबकि तीसरा मजदूर बच गया. मौके पर तैनात गार्ड ने शोर मचाकर लोगों को सूचना दी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायल मजदूरों को वहां से निकालकर अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद से ही बेसमेंट का काम करवा रहा ठेकेदार मौके से फरार है. पुलिस फरार ठेकेदार की तलाश कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत ये भी पढ़ें:दो पक्षों में जमकर मारपीट, निकले हथियार, वीडियो वायरल
मरने वाले मजदूरों में से एक की पहचान अतुल दास के रूप में हुई है जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, वहीं दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि परिजनों को बुलाया गया है पहचान के आधार पर नाम का पता चलेगा.
वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि कंपनी के बेसमेंट में दीवार बनाने के साथ ही अन्य निर्माण कार्य भी चल जाता है. इसी दौरान सरिया बांधते समय दीवार गिरी और उसकी चपेट में दो मजदूर आ गए और उनके साथ हादसा हुआ. बेसमेंट बनवाने का काम राजू नाम के ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था. उन्होंने बताया कि मरने वाले दोनों मजदूरों के साथ एक अन्य मजदूर भी था जो ठेकेदार के साथ घटना के बाद मौके से फरार हो गया है, जिनकी तलाश की जा रही है, साथ ही मृत मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड