नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेस2 क्षेत्र के NSEZ में एक कंपनी से दो महिलाओं ने पांच सिलाई मशीन, कपड़े के थान और कई अन्य सामान चोरी कर बाउंड्री कूदकर भागने की कोशिश की लेकिन NSEZ सिक्योरिटी ने उन्हें पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
नोएडा से दो महिलाएं गिरफ्तार, चोरी की सिलाई मशीन समेत कई सामान बरामद - Sewing Machine Theft From Company
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चोरी की सिलाई मशीन समेत कई सामान के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कंपनी से सिलाई मशीन और कपड़े के थान समेत कई सामान चोरी कर ये बाउंड्री कूदकर भागने की कोशिश कर रही थी.
नोएडा से दो महिलाएं गिरफ्तार
5 सिलाई मशीन बरामद
NSEZ के सहायक सुरक्षा अधिकारी दीपक राघव ने थाना फेस 2 पर महिला अभियुक्त अर्चना पत्नी शमशाद और रीतू पुत्री देवी मंडल निवासी नयागांव को लाया गया. जिनके पास से चोरी की 5 सिलाई मशीन,न दो कपड़े के थान और सिलाई के सामान बरामद किए गए.थाना फेस टू प्रभारी ने बताया कि ये पता किया जा रहा है कि क्या ये महिलाएं पहले भी चोरी के किसी वारदात में शामिल रही हैं. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया है.