दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में 1 जून से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल- लोग बोले सराहनीय कदम - etv bharat

ईटीवी भारत ने आम लोगों से बात की तो बहुत से लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, हालांकि इन सभी लोगों ने कहा कि अगर ऐसा नियम बना दिया गया है तो हेलमेट लगाकर तेल लेने आने में कोई दिक्कत नहीं है.

पेट्रोल ग्राहकों से बातचीत

By

Published : May 17, 2019, 3:19 PM IST

Updated : May 17, 2019, 10:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: 1 जून से बिना हेलमेट नोएडा में दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया है. इस पर ईटीवी भारत ने आम लोगों से बात की और उनकी राय जानी.

ईटीवी भारत ने आम लोगों से बात की तो बहुत से लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, हालांकि इन सभी लोगों ने कहा कि अगर ऐसा नियम बना दिया गया है तो हेलमेट लगाकर तेल लेने आने में कोई दिक्कत नहीं है.

कई लोगों ने प्रशासन के इस फैसले की सराहना की. कुछ लोगों ने कहा कि इस आदेश में वाहन चलाने वाले लोगों की ही सेफ्टी की बात कही गई है. इसका हम स्वागत करते हैं. प्रशासन का यह कदम काफी अच्छा है. जिसका सभी को पालन करना चाहिए.

पेट्रोल ग्राहकों से बातचीत

बता दें जिला प्रशासन ने ये साफ कर दिया है कि अगर किसी ने बिना हेलमेट पेट्रोल लेने के लिए जबरदस्ती की या फिर मारपीट की कोशिश की तो इसकी शिकायत संबंधित थाने में की जाएगी और धारा 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि जो लोग प्रशासन के फैसले का स्वागत कर रहे हैं, उनमें वो सभी शामिल हैं जो रोड पर चलते वक्त हेलमेट नहीं लगाते. फिर चाहे वो बाइक पर हो या फिर स्कूटी पर.

एक दिलचस्प बात भी इस दौरान सामने आई, जब ईटीवी भारत की टीम ने हेलमेट लगाने को लेकर सवाल किया तो अधिकतर दोपहिया चालक अपना बचाव करते नजर आए.

आपको बता दें, इस तरह का आदेश कुछ साल पहले भी लागू किया गया था, जो तब तक लागू रहा जब तक आदेश करने वाले अधिकारी जिले में रहे. उनके जाते ही आदेश भी ठंडे बस्ते में चला गया.

Last Updated : May 17, 2019, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details