दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साइबर टूल के जरिए कंपनियों को चूना लगाने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, नकदी व लाखों का सामान बरामद - नोएडा पुलिस शातिर ठग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग साइबर टूल के जरिए कंपनियों को ऑनलाइन चूना लगाया करते थे. आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के सामान ऑनलाइन मंगाते और डिलीवरी के समय पेमेंट हैक करके स्क्रीन पर पेमेंट कंप्लीटेड शो कराते थे.

Two vicious thugs who defrauded companies through cyber tool arrested cash and goods worth lakhs recovered
Two vicious thugs who defrauded companies through cyber tool arrested cash and goods worth lakhs recovered

By

Published : Apr 15, 2022, 7:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने सेक्टर 51 से दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग साइबर टूल के जरिए कंपनियों को ऑनलाइन चूना लगाया करते थे. आरोपी ब्रांडेड कंपनियों के सामान ऑनलाइन मंगाते और डिलीवरी के समय पेमेंट हैक करके स्क्रीन पर पेमेंट कंप्लीटेड शो कराते थे. जिससे डिलीवरी बॉय पेमेंट हो चुका है, ऐसा समझकर चला जाता था. इस तरह आरोपियों ने कई कंपनियों को लाखों का चूना लगाया. लेकिन हॉकिन्स कंपनी को चूना लगाते समय गिरफ्तार कर लिए गए.

आरोपियों ने हॉकिन्स का प्रेशर कुकर मंगाया. साइबर टूल का इस्तेमाल करके पैमेंट हैक कर लिया. इसी दौरान कंपनी ने पुलिस को फोन करके शिकायत दर्ज करा दी. फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

साइबर टूल के जरिए कंपनियों को चूना लगाने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, नकदी व लाखों का सामान बरामद

पुलिस के मुताबिक एक आरोपी विशाल कुशवाहा पुत्र शम्भूनाथ कुशवाहा यूपी के प्रयागराज जिले का रहने वाला है. जबकि दूसरा आरोपी सुमित सिंह पुत्र कुलदीप सिंह उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले का रहने वाला है. शातिर विशाल कुशवाहा नोएडा 49 थानाक्षेत्र के ग्राम बरौला से गिरफ्तार किया गया है. जबकि सुमित सिंह वैशाली होम्स, तिगड़ी गोलचक्कर के पास, थाना विजयनगर, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों के कब्जे से 58,000 रुपए नकद, बोट कम्पनी के दो ईयर फोन और दो स्पीकर, दो पासबुक, हॉकिन्स कम्पनी का प्रेशर कुकर, दो मोबाइल, एक शेविंग मशीन व एक लैपटॉप बरामद हुआ है.

साइबर टूल के जरिए कंपनियों को चूना लगाने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार, नकदी व लाखों का सामान बरामद

इसे भी पढ़ें : एक साल तक सोनम कपूर की ससुराल में होती रही चोरी, आरोपियों का खुलासा

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर करके ब्रांडेड कम्पनियों से सामान मंगवाते थे. डिलीवरी के समय साइबर टूलन से पेमेंट हैक करके कंपनी को चूना लगाते थे. आरोपियों ने कई कंपनियों को इस तरह लाखों का चूना लगाया है. दोनों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details