दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: लूट की योजना बना रहे दो शातिर बदमाश गिरफ्तार - नोएडा में अपराध

नोएडा के फेस 3 थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे चोरी की बाइक और दो चाकू भी बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपी जुर्म के आरोप में पहले भी बुलंदशहर जेल जा चुके हैं.

Vicious planning a robbery arrested
लूट की योजना बना रहे शातिर गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2020, 9:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लूट की योजना बना रहे दो शातिर बदमाशों को नोएडा के फेस 3 थाना क्षेत्र के छिजारसी से गिरफ्तार किया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन दोनों युवकों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से दो चाकू बरामद हुए. साथ ही बाइक भी चोरी की पाई गई. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है.

लूट की योजना बना रहे शातिर गिरफ्तार

घटना से पहले ही पकड़े गए लुटेरे

नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से बाइक और चाकू बरामद किए हैं. दोनों आरोपी बुलंदशहर जिले के जाड़ौल गांव के रहने वाले हैं. इनके पास से बरामद हुई बाइक का नंबर यूपी 11 बीएच 0792 है.

दोनों आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल

नोएडा के फेस 3 थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर और लुटेरे हैं. यह पहले भी बुलंदशहर जिले में चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं. दोनों ही आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं. अभी दोनों फेस 3 थाना क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में रहते हैं. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी पता की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details