नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को थाना क्षेत्र के सेक्टर-107 के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने शनिवार को भी एक लूट को अंजाम दिया था.
लॉकडाउन में चोरी करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार लूट के मोबाइल और नकदी पुलिस ने बरामद कर ली है. ये शातिर लुटेरे सुनसान जगहों से जा रहे व्यक्तियों को लूट का निशाना बना रहे थे. पुलिस ने उनके खिलाफ अन्य धाराओं के साथ ही धारा 188 के तहत भी कार्रवाई की है.
नोएडा सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन चोरी का सामान और रुपये भी बरामद
चोरों के कब्जे से लूट का मोबाइल फोन, नकदी और चाकू बरामद हुए हैं. अभियुक्तों ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों का एक गैंग है. ये लोग असलाह से लैस होकर सुनसान स्थान से आने-जाने वाले लोगों से लूट की घटना करते है.
इन्होंने 11 अप्रैल को ग्राम सलारपुर से एक मोबाइल फोन जीओ व 1000 रुपये की लूट की थी. दोनों आरोपियों की पहचान लक्की गुप्ता पुत्र अनुराग गुप्ता और प्रशांत विमल पुत्र स्व. पवन विमल के रूप में हुई है.