ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली :शहर में सूरजपुर थाना पुलिस ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवकों के पास दो चाकू, मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई.
घेराबंदी के दौरान पुलिस के हाथ लगे आरोपी
दरअसल पुलिस की चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर जाते दो युवकों को संदिग्ध मानते रोककर उनकी तलाशी ली गई, हालांकि बाइक सवार युवक भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 घंटे में 381 मौतें, कोरोना संक्रमण के 24 हजार नए मामले
पुलिस ने आरोपियों की पहचान अनुज भाटी और विकास तिवारी के रूप में की है. इस मामले पर सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
फिलहाल पुलिस आरोपियों के पिछले आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है. वहाीं पकड़े गए दोनों आरोपियों को खिलाफ मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में जगह नहीं, हर रोज आ रहीं 15-20 लाशें