नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गांजे के तस्करों को पकड़ने के अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो सोसायटी में गांजा बेचने का कारोबार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: बिना 2D बारकोड के बेची शराब तो खैर नहीं, जारी हुआ चेतावनी आदेश
ये भी पढ़ें:-ह्यूमन एक्टिविस्ट को मारने की सुपारी लेने वाले आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तानी पिस्टल बरामद
आरोपियों को पकड़ न्यायालय भेजा
आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लाख रुपये से अधिक का गांजा बरामद किया है. साथ ही पुलिस को कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं, जो गांजा बेचने के बाद आरोपियों को प्राप्त हुआ था. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बिसरख पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 62 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. साथ ही कुल 62 किलोग्राम गांजा कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये और गांजा बेचकर प्राप्त 9000 रुपये बरामद हुए हैं.
आरोपी बड़े पैमाने पर लाते हैं गांजा
अवैध गांजे के साथ पकड़े गए दो आरोपियों के संबंध में बिसरख थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. यह बाहर से बड़े पैमाने पर गांजा लाते हैं और फिर यहां सप्लाई करते हैं. यह कहां से गाजा लाते हैं और किन किन लोगों को सप्लाई करते हैं. इसकी जानकारी की जा रही है.
गैंग के बाकी सदस्यों के बारे में पता कर रही पुलिस
साथ ही इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं? उसके बारे में भी पुलिस पता लगा रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर से न्यायालय भेज दिया गया है.