नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटेनोएडा के सेक्टर 58 पुलिस थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस ने देखा तो, रुकने का इशारा किया तो, कार सवार लोगों ने पुलिसकर्मी पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई तो पुलिस की गोली गाड़ी में लगी, जिसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए.
घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान गौ तस्करों के रूप में हुई है, जिन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. साथ ही बदमाशों की पहचान कुरैशी रिजवान के रूप में हुई है. जो जनपद बुलंदशहर रहने वाले है.