दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 40 पेटी बरामद - नोएडा शराब तस्कर गिरफ्तार

नोएडा कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर-9 से दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से 40 पेटी अवैध शराब हरियाणा ब्रांड की बरामद हुई है.

two smugglers arrested with illegal liquor from noida sector 9
पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 10:50 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. नोएडा सेक्टर-9 से इन दो शातिर शराब तस्करों को पकड़ा गया है.

पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

कार में 2 लोग सवार थे, पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत कार और शराब को जब्त कर लिया है. आरोपितों की निशानदेही पर 40 पेटी हरियाणा के अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई हैं.

1920 क्वार्टर जब्त

आरोपियों के कब्जे से 40 पेटी अवैध शराब हरियाणा ब्रांड की बरामद हुई है. जिसमें 1920 क्वार्टर जब्त हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राम सिंह और पहलाद के रूप में हुई है. दोनों ही दिल्ली के रहने वाले है. इनके खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई है.

आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई


40 पेटी शराब और कार के साथ गिरफ्तार दो शराब तस्करों के संबंध में थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपी काफी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं.

इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में जहां कार्रवाई की गई है, वहीं इनके आपराधिक इतिहास के भी बारे में जानकारी ली जा रही है कि कब से यह शराब तस्करी का कारोबार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details