नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा पुलिस (Noida Police) ने सेक्टर-58 क्षेत्र में दो शातिर गाजा तस्करों (hemp smuggler arrested) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध गांजा, एक पेटीएम मशीन , क्यूआर कोड, 750 नकद रुपये बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान रंजन कुमार और नकुल तिवारी के रूप में की गई है. दोनों आरोपी अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से एक किलो 900 ग्राम व 22 पुडिया गांजा बरामद किया गया है.
अवैध गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - नोएडा में गांजे की तस्करी
नोएडा पुलिस ने ऐसे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो गांजे की तस्करी करते थे. पुलिस ने उसके पास से अवैध गांजा भी बरामद की है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के जयपुरिया कट के पास से गिरफ्तार किया. वहीं गैंग के मास्टरमाइंड अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, ऑटो हायर कर दिया लूट को अंजाम
एसीपी टू नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों ही आरोपी किराए का मकान लेकर रहते हैं और गांजे की तस्करी करने का काम करते हैं. थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते हैं. वो इस धंधे में कब से लगे हुए हैं और उसका आपराधिक इतिहास क्या है इसकी और जानकारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का सरगना पवन कुमार अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.