नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में दो सगे भाई गाजियाबाद से आकर बादलपुर क्षेत्र में पेटीएम में पेमेंट पेंडिंग दिखा कर ठगी करते थे. ये अपना निशाना खासतौर से इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर और बिल्डिंग मटेरियल की दुकानों को बनाते थे. दोनों भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से चार बोरी सीमेंट बिरला उत्तम की बरामद की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 420 के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद सौरभ और पीयूष को पुलिस ने छपरौला से गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस ने धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि दोनों सगे भाई अब तक दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. इन लोगों ने तीन अप्रैल को थाना क्षेत्र में एक सीमेंट की दुकान से 34 बोरी सीमेंट पेटीएम में पेमेंट पेंडिंग दिखा कर ले लिए. जब पेमेंट दुकानदार को नहीं मिला तो उसने थाने में शिकायत की. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई तो इनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के छपरौला से हुई. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.