नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की गौर सिटी-2 में देर रात एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को उस समय पकड़ा जब दोनों हथौड़े से एटीएम को तोड़ रहे थे. इसी दौरान गश्त करती हुई पुलिस वहां पहुंच गई और उसने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ग्रेटर नोएडा में एटीएम तोड़ते दो गिरफ्तार एटीएम तोड़ने वाले रंगे हाथ गिरफ्तार
लॉकडाउन के कारण जरूरतमंद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. ऐसे में दो साथी रोशन और सत्ये जिनमे एक ऑटो ड्राइवर और दूसरा ठेली लगता है. दोनों हथौड़ा लेकर देर रात एक्सिस बैंक के एटीएम में पहुंच गए. पर वह वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
डीसीपी ने की मामले की पुष्टि
डीसीपी सेंट्रल जोन हरिचंद्र ने बताया कि यह दोनों हथौड़े से जब एटीएम को तोड़ने लगे इसी दौरान एटीएम में लगा हुटर बज गया. हुटर बजते ही पास में गश्त कर रही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथ एटीएम तोड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया. ये सारी घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.