नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान(GIMS) से रविवार को दो कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक अस्पताल से 36 मरीजों में से 22 मरीजों को सकुशल घर भेजा गया है. वहीं 14 मरीजों का अभी भी इलाज जारी है.
नोएडा: कोरोना के खिलाफ जंग में मिली जीत, GIMS से स्वस्थ होकर घर लौटे 2 मरीज - patients recover from corona
ग्रेटर नोएडा के राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान(GIMS) से रविवार को 2 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. दोनों को ही सकुशल घर भेजा गया है. अभी अस्पताल में 14 मरीजों का इलाज जारी है.
कोरोना से संक्रमित मरीजों को जल्द से जल्द सही इलाज कर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान लगातार वापस घर भेज रहा है. इसी कड़ी में आज कोरोना से संक्रमित दो और मरीजों को डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद सकुशल घर भेज दिया गया है. आपको बता दें कि राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कई बेड कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए लगाए गए हैं. इसके साथ ही राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 22 मरीजों को अब तक सकुशल घर भेजा गया है.
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद आज दो और मरीजों को उनके घर भेजा गया है. मरीजों को सकुशल ठीक कर डॉक्टरों ने उनको स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देकर घर भेज दिया है. इस मौके पर डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया और उनको विदा किया.