नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर- 20 की पुलिस ने दो ऐसे सातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो की मोबाइल चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो इनके पास से 18 चोरी के मोबाइल मिले. जिसको इन्होंने कुछ दिन पहले ही थाना क्षेत्र की एक दुकान से चोरी किया था. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
नोएडा पुलिस ने 2 मोबाइल फोन चोर को किया गिरफ्तार ऐसे देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम
दोनों सातिर बदमाश पहले रेकी करते थे फिर दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करते थे. ऐसे ये दोनो बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
आरोपियों से बरामदगी
पुलिस ने दोनो बदमाशों को नोएडा सेक्टर-8 से गिरफ्तार किया हैं. इनके पास से चोरी के 18 मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के बरामद हुए हैं. दोनों बदमाशों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 चोरी की घटना की वारदात को अंजाम दिया.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से एक आरोपी अब्दुल सलाम है वहीं दूसरा आरोपी सीताराम ठाकुर है. दोनों ही आरोपी सेक्टर-8 की जेजे कॉलोनी के निवासी हैं.
दोनों बदमाश शातिक किस्म के चोर
पकड़े गए दोनों चोरों के संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के जरिए कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया हैं. चोरी से पहले ये रेकी करते हैं, फिर वारदात को अंजाम देते हैं. उपरोक्त अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है. जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.