नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. साथ एक अन्य साथी को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल भी हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी का ई-रिक्शा और तमंचा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है.
दरअसल नोएडा थाना सेक्टर 113 पुलिस, त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा शक के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को चेकिंग के लिए रोका गया, लेकिन वे पुलिस को देख भागने लगे. इसी बीच उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी कर दी. पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षा के लिए जावाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वहीं उसका अन्य साथी मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही उसके फरार साथी को पुलिस टीम ने कोबिंग के दौरान दबोचा.