नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से नोएडा में आकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को नोएडा में थाना सेक्टर-20 की पुलिस टीम ने सेक्टर-4 के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए दोनों ही लुटेरों के पास से पुलिस ने मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की है. इनके द्वारा राह चलते लोगों के मोबाइल लूटने का काम किया जाता था. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है.
पकड़े गए बदमाशों में रवि कुमार पुत्र सुरेश कुमार और राजीव सूद पुत्र राजेश सूद हैं. दोनों ही आरोपी दिल्ली के त्रिलोकपुरी के रहने वाले हैं. यह दोनों वहां से आकर नोएडा में वारदात को अंजाम देते थे.