दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, लूट का सामान बरामद - नोएडा में आपराधिक घटनाएं

नोएडा के सेक्टर 62 गोल चक्कर से एनआईबी चौकी के तरफ जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचा, पिस्टल, कारतूस और लूट में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया गया.

two miscreants arrested in encounter
पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

By

Published : May 12, 2021, 10:31 AM IST

Updated : May 12, 2021, 11:59 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:शहर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो सवार बदमाशों और कोतवाली 58 पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. इन बदमाशों ने एक घंटे के अंदर लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनकी पहचान दिलशाद और सलमान के रूप में की है.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

बता दें कि सेक्टर 62 गोल चक्कर से एनआईबी चौकी के तरफ जाने वाली सड़क पर वाहनों चेकिंग के दौरान इन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बदमाशों के पास मोबाइल फोन, दो अवैध तमंचा, पिस्टल, कारतूस और लूट में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया गया.

ये भी पढे़ं :दिल्ली: 18 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, मौत का कुल आंकड़ा 20 हजार के पार

घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती

घटनाक्रम के अनुसार सेक्टर 62 में हुई दो लूट की वारदातों की जांच के दौरान सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी. इस दौरान देर रात एक टेंपो पर सवार दो संदिग्ध को देखने के बाद पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ करनी चाही जिसके बाद वह भागने लगे. इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई और पुलिस ने घेराबंदी कर कर दोनों बदमाशों धर दबोचा.

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश ऑटो में सवारी बैठा कर सुनसान इलाके में ले जाकर उनके साथ लूटपाट करते थे. फिलहाल पुलिस उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढे़ं :कैंसर से है पीड़ित, फिर भी दे रही मुफ्त सेवा! मिलिए दिल्ली की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर से

Last Updated : May 12, 2021, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details