दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: दो लुटेरे गिरफ़्तार, आधा दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद - नोएडा में लूट की वारदात

नोएडा में सेक्टर 24 थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लूट के मोबाइल, चाकू और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

loot incidents in noida  crime incidents in noida  looters arrest in noida  नोएडा में लुटेरे गिरफ़्तार  नोएडा में लूट की वारदात  नोएडा में आपराधिक घटनाएं
नोएडा में लुटेरे गिरफ़्तार

By

Published : Apr 28, 2021, 3:08 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : शहर में सेक्टर 24 थाना पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लूट के मोबाइल, चाकू और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

बता दें कि पकड़े गए आरोपियों ने 19 अप्रैल को गिझोड़ इलाके में एक लड़की के साथ मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.

नोएडा में लुटेरे गिरफ़्तार

ये भी पढ़ें :दिल्ली: 24 घंटे में 381 मौतें, कोरोना संक्रमण के 24 हजार नए मामले

दो मोबाइल लुटेरे आए पुलिस के हाथ

पुलिस ने आरोपियों की पहचान गौतम और रोहित के रूप में की है. इस संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नोएडा एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. वहीं डीसीपी के मुताबिक आरोपियों के ऊपर इससे पहले करीब आधे दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में जगह नहीं, हर रोज आ रहीं 15-20 लाशें

ABOUT THE AUTHOR

...view details