नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के बीटा-2 थाना पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट से पुलिस ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा. आरोपियों के कब्जे से 80 पेटी शराब और एक ट्रक बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय और हीरा के रुप में हुई है.
एडिशनल डीजीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त अंतरराज्यीय शराब तस्कर है, जो हरियाणा से अंग्रेजी शराब कम दामों में खरीदकर तस्करी के लिए गाड़ी में भरकर सब्जियों की आड में नोएडा/ग्रेटर नोएडा व उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में अधिक दामों में बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं और अवैध धन अर्जित करते है. गिरफ्तार आरोपियों का साथी अन्नू उर्फ विकास फरार है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सब्जियों के बीच छिपाकर ले जायी जा रही थी शराब, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार - नोएडा की ताजा समाचार
नोएडा में दीवाली के मद्देनजर पुलिस जांच अभियान चला रही है.इसी दौरान सब्जियों के बीच में छिपाकर शराब ले जा रही थी, जिसके तहत पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तस्कर गिरफ्तार
Last Updated : Nov 4, 2021, 12:38 PM IST