नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एनसीआर क्षेत्र में अवैध रूप से असलहे की तस्करी करने के आराेप में दो बदमाशाें को नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सेक्टर 62 स्थित गोल चक्कर के पास से चेकिंग के दौरान पुलिस काे यह कामयाबी मिली.
नाेएडा में दाे अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार - undefined
नोएडा एनसीआर क्षेत्र में अवैध रूप से असलहे की तस्करी करने के आराेप में दो बदमाशाें को नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सेक्टर 62 स्थित गोल चक्कर के पास से चेकिंग के दौरान पुलिस काे यह कामयाबी मिली.
![नाेएडा में दाे अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार हथियार तस्कर गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15644027-851-15644027-1656051106803.jpg)
थाना सेक्टर-58 की नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय असलाहा सहित दाे तस्कराें को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से दो तमंचे, 12 जिन्दा कारतूस, एक स्कूटी बरामद हुई है. गिरफ्तार किये गये आराेपियाें में इकबाल और अनीश है. दाेनाें यूपी के बुलन्दशहर का रहनेवाला है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इकबाल अन्तर्राज्यीय असलाहा तस्कर है.
दिल्ली-एनसीआर व अन्य जनपदों में हथियाराें की तस्करी करता था. पूछताछ से ज्ञात हुआ कि इसके गुर्गे शाहनवाज और इमरान भी हथियाराें की तस्करी में इसके साथ रहता है. आज वह अपने साथी दानिश के साथ स्कूटी पर अवैध हथियार साथ लेकर जा रहा था.