नोएडा : गौतमबुद्धनगर प्रमंडल में नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ (molesting minor girls) का मामला का थमने नाम नहीं ले रहा है. नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस 4 साल की बच्ची के साथ हुई डिजिटल रेप की जांच कर रही है. इसी बीच ग्रेटर नोएडा तुगलपुर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले रिटायर फौजी की गंदी हरकत सामने आई है. नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर सेवानिवृत्त फौजी के खिलाफ मुकदमा (case against retired soldier) दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दनकौर कोतवाली पुलिस ने भी एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने एक नाबालिक लड़की के साथ घर में घुस कर छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की है. दोनों ही मामलों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें :-नोएडा: नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, मिशन शक्ति के तहत हुई कार्रवाई
ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बच्ची से छेड़छाड़, रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार:ग्रेटर नोएडा में पुलिस की गिरफ्त में आए रिटायर्ड फौजी श्याम सिंह पर आरोप है कि वह अपने मकान में छोटी कक्षा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए बुलाकर उनके साथ गंदी हरकत करता था.
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फौजी के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए आने वाली एक ग्यारह साल बच्ची ने अपने परिजनों से शिकायत की थी कि श्याम सिंह ट्यूशन पढ़ाने के बहाने अपने पास बैठाता और कई बार वह गोद में बैठा कर गंदी हरकत करता था.
बच्ची की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने कोतवाली नॉलेज पार्क में फौजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
छेड़छाड़ व गाली देने वाला गिरफ्तार :दूसरा मामला कोतवाली दनकौर का है, जिसमें पुलिस ने मोहम्मद के बेटे19 वर्षीय अनीश को यमुना एक्सप्रेसवे पर सलारपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है. दनकौर कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि 9 सितंबर को अनीश ने पीड़िता के घर में घुसकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गाली-गलौच और मारपीट की थी.
पीड़िता की शिकायत पर थाने में छेड़छाड़, मारपीट और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी को यमुना एक्सप्रेसवे पर सलारपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार जेल भेज दिया है. दोनों ही आरोपियों को संबंधित धारों में दर्ज मुकदमों के आधार पर न्यायालय भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें :-ग्रेटर नोएडा: नाबालिग से रेप के बाद आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस