दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ढाई लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नोएडा में नशीली पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है. इसी कड़ी में कसना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Two hemp smugglers arrested in noida
Two hemp smugglers arrested in noida

By

Published : Apr 26, 2022, 6:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गैर प्रांतों से नशीला पदार्थ लाकर नोएडा व ग्रेटर नोएडा के साथ ही एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने वालों के खिलाफ गौतमबुध नगर कमिश्नरी में चलाए गए अभियान चलाया गया है जिसके तहत मंगलवार को कासना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को रोका. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर से गांजा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.

ग्रेटर नोएडा थाना कासना पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 22 किलो 500 ग्राम गांजा कीमत लगभग 2.50 लाख रूपये व तस्करी में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपी पंकज और सनी को गौतमबुद्धनगर को सिरसा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है.


एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि इनके द्वारा किराए पर मकान लेकर गांजे की तस्करी की जाती है, और कितने लोग इनकी गैंग में शामिल हैं, कहां से लाते हैं और कहां-कहां बेचने का काम करते हैं इसकी भी जानकारी की जा रही है. अभियुक्त पंकज के कब्जे से 10 किलोग्राम 500 ग्राम गांजा व अभियुक्त सनी के कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details