नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नोएडा के बादलपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एनटीपीसी कट के पास से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार Two ganja smugglers arrested किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 2 किलो गांजा, दो अवैध तमंचे और 315 बोर के दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपियों पर गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद थाने में कई मामले दर्ज है.
बताया जाता है कि दोनों आरोपी गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद में गांजे की तस्करी करते थे. पहले भी गांजे की तस्करी में कई बार जेल जा चुके हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान हापुड़ के धौलाना निवासी रईस व बुलंदशहर के बीवी नगर निवासी आफाक के तौर पर हुई है.