नई दिल्ली:ग्रेटर नोएडा के beta-2 थाना क्षेत्र के LWHO पुलिस चौकी के पास एटीएस गोल चक्कर बाइक पर सवार होकर दो विदेशी नागरिक कहीं जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज गति से एक अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक में आग लग गई. जब तक विदेशी नागरिक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आने से दोनों विदेशी नागरिक झुलस गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटर साइकिल में लगी आग को पब्लिक की सहायता से बुझाकर सड़क को किनारे किया. घायल व्यक्ति सम्यूर लालरिंगसंग व लाल चुआं वनी को इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.