दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

स्वर कोकिला को समर्पित नोएडा के दो फुटओवर ब्रिज, लता जी की यादों से सजे कॉरिडोर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को देश ही नहीं दुनिया अलग-अलग तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण लता जी को अलग ही तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 16A स्थित फुटओवर ब्रिज को स्वर कोकिला के नाम समर्पित किया है.

two-footover-bridges-of-noida-dedicated-to-swar-kokila-corridor-decorated-with-memories-of-lata-ji
two-footover-bridges-of-noida-dedicated-to-swar-kokila-corridor-decorated-with-memories-of-lata-ji

By

Published : Mar 6, 2022, 8:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :स्वर कोकिला लता मंगेशकर को देश ही नहीं दुनिया अलग-अलग तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण लता जी को अलग ही तरीके से याद कर रही है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 16A स्थित फुटओवर ब्रिज को स्वर कोकिला के नाम समर्पित किया है. प्राधिकरण ने फुटओवर ब्रिज को लता मंगेशकर की यादों और उनसे जुड़ी चीजों सजाया है.

प्राधिकरण के अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि लता मंगेशकर किसी परिचय की मोहताज नहीं थीं. उनके बाद भी उनका नाम दुनिया में जिंदा रहेगा. उनकी यादों को संजोने का काम प्राधिकरण की सीईओ की मंशा से किया जा रहा है.

स्वर कोकिला को समर्पित नोएडा के दो फुटओवर ब्रिज, लता जी की यादों से सजे कॉरिडोर


नोएडा फिल्म सिटी स्थित फुटओवर ब्रिज का नाम लता मंगेशकर के नाम पर रख दिया गया है. फुटओवर ब्रिज की पूरी गैलरी में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यादों को दर्शाने का काम किया जा रहा है.

स्वर कोकिला को समर्पित नोएडा के दो फुटओवर ब्रिज, लता जी की यादों से सजे कॉरिडोर

इसे भी पढ़ें:द्वारका का ऐसा पार्क, जहां पहुंच कर लोगों को मिलता है सुकून

दोनों फुटओवर ब्रिज के पिलर्स पर लता मंगेशकर के जीवन-चरित्र और पेटिंग को दर्शाने का काम किया गया है. उनके द्वारा प्राप्त किए गए पुरस्कारों को भी दर्शाया गया है. जिसमें यह बताया गया है कि कौन सा पुरस्कार कब मिला और क्या-क्या पुरस्कार मिला.

स्वर कोकिला को समर्पित नोएडा के दो फुटओवर ब्रिज, लता जी की यादों से सजे कॉरिडोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details