दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में नशे में धुत्त दो महिलाओं ने गार्ड के साथ की बदतमीजी, Video वायरल

नोएडा के फेज तीन थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) में दो महिलाओं ने एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की और उसे जमकर गालियां (Two drunk women misbehave with guard in Noida) दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर दोनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 8:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना फेस तीन क्षेत्र स्थित अजनारा होम्स सोसाइटी (Ajnara Homes Society) में दो महिला द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदसलूकी का मामला (Two drunk women misbehave with guard in Noida) सामने आया है. नशे में धुत्त एक युवती ने सोसायटी के गार्ड का गिरेबान पकड़कर करीब डेढ़ मिनट तक चिल्लाती रही. वहीं दूसरी युवती भी वहां खड़ी उसकी मदद कर रही थी. युवती के चुंगल से गार्ड के सुपरवाइजर ने छुड़ाया. फिर भी युवती उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी. वहीं युवती की इस हरकत का वीडियो वायरल हो गया.

बता दें कि मामला फेज 3 थाना इलाके के होम्स 121 सोसाइटी को शुक्रवार देर रात घटी, जहां 2 लड़कियों ने जमकर हंगामा किया. गेट पर तैनात गार्ड की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने कार पर स्टीकर नहीं होने की वजह से गाड़ी को रोक लिया था. इसके बाद शराब के नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड से बदतमीजी की और जमकर गालियां दी. सोसाइटी के बहार काफी देर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया.

महिला द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदसलूकी

नोएडा सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि हमें शिकायत मिली थी कि दो लडकियों द्वारा किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद गार्ड के साथ मारपीट की गई थी. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल परीक्षण कराया है. उसकी तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों लडकियों को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें, नोएडा में किसी सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले गत अगस्त महीने में नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में एक महिला ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और गाली गलौज की थी. आरोपी महिला पेशे से दिल्ली की एक अदालत में वकील थी. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था.

ये भी पढ़ेंः नोएडा में मामूली बात पर जमकर चले लात-घुसे, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद

वहीं, इस घटना से पहले नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद उसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया था. इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. श्रीकांत त्यागी फिलहाल जेल में ही है और सोसाइटी में उसके अवैध कब्जे को भी प्राधिकरण ने हटाया था.

Last Updated : Oct 8, 2022, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details