दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: प्रतिबंधित जानवर को काटने के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार - crime

बोटेनिकल गार्डन के पास प्रतिबंधित जानवर को काटने के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, मामले में दो अन्य आरोपी फरार हो गए.

प्रतिबंधित जानवर को काटने के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Nov 14, 2019, 7:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: प्रतिबंधित जानवर को काटने वाले चार बदमाशों की नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें दो बदमाश घायल हो गए और दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.

प्रतिबंधित जानवर को काटने के आरोप में दो बदमाश गिरफ्तार

घायल बदमाशों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस ने इनके पास से जानवर काटने के औजार भी बरामद किए हैं

पुलिस को गश्त के दौरान एकस्प्रेसवे से बोटेनिकल गार्डन की ओर जाने वाली सड़क के किनारे कब्रिस्तान के पीछे खाली जगह पर एक संदिग्ध ओटो दिखाई दिया, पुलिस ने जांच किया तो 4 व्यक्ति प्रतिबन्धित पशु को काट रहे थे. पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी. फिल्हाल बदमाशों को उपचार हेतू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मृत कटा हुआ प्रतिबन्धित पशु तथा वध करने के उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही दो देशी तमंचे 315 बोर व दो खोखा कारतूस व भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details