दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, सुंदर भाटी गैंग के दो शूटर गिरफ्तार - डीसीपी हरीशचंद्र

यूपी के ग्रेटर नोएडा में हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश योगेश के साथ 25 हजार के इनामी कपिल भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

two criminals arrested after encounter in greater noida
ग्रेटर नोएडा मुठभेड़

By

Published : Jul 17, 2020, 5:32 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःउत्तर प्रदेश केग्रेटर नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है. पुलिस ने उसके पास से लूट की एक ब्रेजा कार, दो तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद की है.

मुठभेड़ के बाद दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

सुंदर भाटी गैंग के हैं बदमाश

पकड़े गए बदमाशों में से एक पर 50 हजार रुपये और दूसरे पर 25 हाजर रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए स्पताल में भर्ती करा दिया है. पकड़े गए बदमाशों का नाम योगेश उर्फ कारतूस और कपिल भाटी है, जो सुंदर भाटी गैंग के लिए काम करते हैं.

कई मुकदमों में थी तलाश

सूरजपुर थाना पुलिस और बदमाशों में सेक्टर 144 के पास मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान योगेश और कपिल के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने दौड़कर दोनों को पकड़ लिया. इस संबंध में सेंट्रल डीसीपी हरीशचंद्र ने मीडिया के समक्ष जानकारियां साझा की.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश सुंदर भाटी के लिए काम करते हैं. दोनों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों से लूट की ब्रेजा कार, दो तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details