नई दिल्ली\नोएडा:घटना नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र के सेक्टर 85 के पास की है. यहां नौ साल की बच्ची और 10 माह का बच्चा दोनों घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते दोनों अचानक नाले में जा गिरे. बच्चों के डूबने की जानकारी परिजनों को मिली. परिजन दोनों बच्चों को नाले से निकालकर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
नोएडा के थाना फेस-2 पर फेलिक्स अस्पताल से मेमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की शंभू कुमार साहनी पुत्र लदन साहनी निवासी रामनगर, जिला सस्तीपुर, बिहार वर्तमान निवासी C-14, सेक्टर-85, थाना फेस-2 के 2 बच्चे सुमित उम्र 10 माह और रूबीना उम्र 9 वर्ष अपने घर के पास ही खेलते समय नाले में गिरकर डूब गए, जिनको परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर द्वारा दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया.