दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत - नोएडा नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत

नोएडा के सेक्टर 85 में रहने वाले दो बच्चों की खेलते समय गहरे नाले में गिर जाने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

two children death by drowning in the drain in noida
two children death by drowning in the drain in noida

By

Published : Jan 18, 2022, 10:22 AM IST

नई दिल्ली\नोएडा:घटना नोएडा के थाना फेज 2 क्षेत्र के सेक्टर 85 के पास की है. यहां नौ साल की बच्ची और 10 माह का बच्चा दोनों घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते दोनों अचानक नाले में जा गिरे. बच्चों के डूबने की जानकारी परिजनों को मिली. परिजन दोनों बच्चों को नाले से निकालकर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

नोएडा के थाना फेस-2 पर फेलिक्स अस्पताल से मेमो के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की शंभू कुमार साहनी पुत्र लदन साहनी निवासी रामनगर, जिला सस्तीपुर, बिहार वर्तमान निवासी C-14, सेक्टर-85, थाना फेस-2 के 2 बच्चे सुमित उम्र 10 माह और रूबीना उम्र 9 वर्ष अपने घर के पास ही खेलते समय नाले में गिरकर डूब गए, जिनको परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर द्वारा दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया.

पढ़ें:जेएनयू में पीएचडी की छात्रा से रेप की कोशिश

डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि घटना देर शाम की बताई जा रही है. जब बच्चे नाले के पास खेल रहे थे और अचानक नाले में गिर गए और बाहर नहीं निकल पाए. जिसके चलते उनकी डूबने से मौत हो गई है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही थाना फेस-2 पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details