नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा और नोएडा में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नोएडा: आधा दर्जन चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार - वाहन चोर
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं. दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आधा दर्जन चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार
थाना प्रभारी का कहना
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार दो चोरों और उन से बरामद 6 मोटरसाइकिल के संबंध में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं.
इन्होंने पूछताछ में दर्जनों वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. दो गाड़ियां ऐसी बरामद की गई है जो थाना क्षेत्र से 2019 में इनके द्वारा चोरी की गई थी. दोनों ही आरोपियों के संबंध में अन्य थानों से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.