दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली-NCR से गाड़ी चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले दो गिरफ्तार - नोएडा में कार का नंबर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरफ्तार

टर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने GBU के पास से चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं.

गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले दो गिरफ्तार
गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले दो गिरफ्तार

By

Published : Oct 7, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली-NCR से वाहन चोरी कर उनका नंबर प्लेट बदलकर उन्हें दूसरे राज्यों में जाकर बेचने वाले दो चोरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने GBU के पास से चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं.

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की चार गाड़ियां बरामद की हैं. इनमें से एक आरोपी एमपी के भोपाल और दूसरा आरोपी यूपी के आगरा का रहने वाला है. इनके कब्जे से चार गाड़ियां बरामद हुई हैं. इन गाड़ियों की चोरी की FIR दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज है.

गाड़ी की नंबर प्लेट बदलकर दूसरे राज्यों में बेचने वाले दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-चोरी की स्कूटी और छह मोबाइल फोन के साथ दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि ये आरोपी अंतरराज्यीय चोर हैं, जो दिल्ली और NCR क्षेत्र में वाहन चोरी करते हैं और उनका नंबर प्लेट चोरी कर उन्हें दूसरे राज्यों में बेच देते हैं. इनकी गैंग में कितने लोग शामिल हैं और इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details