नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दिल्ली-NCR से वाहन चोरी कर उनका नंबर प्लेट बदलकर उन्हें दूसरे राज्यों में जाकर बेचने वाले दो चोरों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने GBU के पास से चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं.
ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की चार गाड़ियां बरामद की हैं. इनमें से एक आरोपी एमपी के भोपाल और दूसरा आरोपी यूपी के आगरा का रहने वाला है. इनके कब्जे से चार गाड़ियां बरामद हुई हैं. इन गाड़ियों की चोरी की FIR दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज है.