नई दिल्ली:शनिवार को नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्कर को किया गिरफ्तार गया. अभियुक्तों के नाम श्रीनिवास निवासी मथुरा, अर्जुन सिंह उर्फ रिक्की निवासी मथुरा है. अभियुक्तों के कब्जे से 500-500 ग्राम के अवैध गांजा और 2 किलो 350 ग्राम अलग-अलग नकली सफेद पदार्थ के साथ घटना में प्रयुक्त होने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
नकली हेरोइन बेचता था तस्कर, पुलिस ने ऐसे दबोचा - noida news
दिल्ली से सटे नोएडा में सफेद पदार्थ दिखाकर नशा करने वालों को हेरोइन बता कर बेचने का मामला सामने आया है. इस तरह के एनसीआर क्षेत्र में कारोबार करने वाले दो शातिर तस्करों को नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने थाना क्षेत्र के नगला चरणदास के पास से गिरफ्तार किया है. इनके पास से गांजा और सफेद पदार्थ बरामद हुआ है. दोनों ही आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एनसीआर क्षेत्र में तस्करी करने का काम कर रहे थे.
![नकली हेरोइन बेचता था तस्कर, पुलिस ने ऐसे दबोचा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13173968-thumbnail-3x2-delhijpg.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा बरामद सफेद पदार्थ को हेरोइन बताकर छल करके नशा करने वाले व्यक्तियो को एनसीआर क्षेत्र में बेचने का काम किया जा रहा था. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. साथ ही सफेद पदार्थ के संबंध में जांच कराई जा रही है. पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के मादक पदार्थों के तस्कर है.
इसे भी पढ़ें:नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, 7 गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें:नोएडा कार लूट मामला, बीटेक छात्र समेत पांच गिरफ्तार