नई दिल्ली/नोएडाः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेज 2 में करीब छह माह पूर्व एक युवक ने कथित रूप से पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की काे नशीला पदार्थ पिलाकर अगवा कर आगरा ले गया. लड़की को अपने दोस्त के घर रखा, जहां आरोपी और उसके दोस्त ने उसके साथ गैंगरेप की. इसी बीच नाबालिग लड़की किसी तरह से उनके चंगुल से निकल भागी. जैसे तैसे नोएडा पहुंची और आपबीती परिजनों को बताई.
परिजनों ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया.पुलिस ने इस मामले में मंगलवार काे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर काेर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया. आराेप के अनुसार नाबालिग लड़की काे एक अगस्त 2021 को अगवा किया गया था. 13 फरवरी 2022 को वापस लाैटी. नाबालिग के अपहरण करने और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि 20 फरवरी को पीड़िता के परिजन ने सेक्टर 93 नोएडा काे सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग पुत्री का शादी के प्रयोजन से अपहरण कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर सहकर्मी को प्रताड़ित करने वाला गिरफ्तार