दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: बस में हुए दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी अभी तक फरार, 2 भेजे गए जेल - नोएडा क्राइम अपडेट

वोल्वो बस में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी जेल जा चुके हैं. वहीं मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

Two accused send to jail in rape case of noida
बस में हुए दुष्कर्म मामले में दो आरोपी अब तक गए जेल

By

Published : Jun 19, 2020, 4:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: प्रतापगढ़ से चलकर गौतमबुद्ध नगर आ रही वोल्वो बस में एक महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज चुकी है. वहीं देखा जाए तो मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

एक आरोपी को जहां पुलिस ने कल न्यायालय भेजा, वहीं दूसरे आरोपी को आज दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जो मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है. पुलिस फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस
दो सह संचालक अब तक गए जेल


चलती बस में महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में दीपक नाम के एक आरोपी को जहां पुलिस ने कल न्यायालय भेजा, वहीं आज दिल्ली के आनंद विहार के पास से मुखबिर की सूचना पर नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने अमित उर्फ मयूरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 2 सह चालकों को न्यायालय भेज चुकी है. पुलिस ने कार्रवाई में इन आरोपियों के ऊपर 376, 506, 201, 212 और 202 की धारा लगाई गई है. इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी सहित दो लोगों की तलाश कर रही है, जो अभी भी फरार चल रहे हैं.


मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस


बस में महिला से दुष्कर्म की वारदात के संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक जहां दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है. वहीं मुख्य आरोपी सहित दो लोगों की तलाश की जा रही है. जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जाएगी. मामले की संदिग्धता को देखते हुए बारीकी से मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी वैधानिक कार्रवाई आगे बनेगी वो की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details