नई दिल्ली/नोएडा:फर्जी कागजात तैयार कर बांग्लादेशी नागरिकों की किडनी और अन्य अंग के ट्रांसप्लांटेशन का कारोबार करने वाले गैंग के दो सक्रिय सदस्यों को नोएडा की थाना फेज 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी बांग्लादेशी निवासी और किडनी डोनर अहमद शरीफ की शिकायत की जांच करने के बाद डिप्टी सीएमओ प्रशासन डॉ. शशि की फेज-3 कोतवाली में इस धंधे में शामिल 5 लोगो के खिलाफ एफआईआर शिकायत पर की गई है. पुलिस इस मामले में फरार तीन अन्य लोग की तलाश कर रही है.
किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में खड़े डोनर अहमद शरीफ, बाजुलहक रिसीवर और फैंसीलेटर, जिन्हें थाना फेज-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही पेशेंट मोहम्मद कबीर हुसैन, अटेंडेंट मोहम्मद सगीर और ट्रैवल एजेंट अब्दुल मन्नान अभी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. आपको बता दें कि 18 जनवरी को अहमद शरीफ जो बांग्लादेशी नागरिक हैं, उनके द्वारा जबरदस्ती किडनी डोनेशन हेतु दबाव बनाने की सूचना थाना फेज 3 पुलिस को मिली थी. जांच के बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ धारा 420, 468, 471, 474, 120 बी और धारा 19/20 ट्रांसप्लांटेशन ऑफ ह्यूमन ऑर्गन अधिनियम 1994, धारा 14 फॉरेनर्स एक्ट 1946, के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.
लोगों को लालच देकर राजी करता था आरोपी