दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया के जरिए करते थे देह व्यापार, दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा एनसीआर क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इस दौरान आरोपियों के चंगुल से दो लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

नोएडा में देह व्यापार
नोएडा में देह व्यापार

By

Published : May 31, 2022, 10:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा एनसीआर क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से देह व्यापार का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इस दौरान आरोपियों के चंगुल से दो लड़कियों को भी मुक्त कराया गया है. यह कार्रवाई नोएडा के एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने किया है. आरोपियों को नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के बिशनपुरा से गिरफ्तार किया गया है.

बताया जा रहा कि इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एएचटीयू की पुलिस टीम ने ऑनलाइन बुकिंग की, जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिनकी पहचान भुनेश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह और मो रजाउल्ला उर्फ निहाल पुत्र मो शफीउल्ला के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार, दो मोबाइल फोन और नौ हजार रुपये बरामद किये हैं.


ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में गैंगस्टर की अवैध संपत्ति पर योगी सरकार का शिकंजा

महिला एवं बाल सुरक्षा डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार का कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी पुलिस ने एक गिरोह का खुलासा किया है, जो सोशल मीडिया के जरिए देह व्यापार का धंधा कर रहे थे. पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों ने बताया है कि वे लोग वेबसाइट और व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से ग्राहकों से बात करते थे. डील होने पर लड़कियों की डिलीवरी की जाती थी. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details