दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शाहबेरी कांडः जर्जर फ्लैट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - शाहबेरी

ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने गाजियाबाद से दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर शाहबेरी कांड में संलिप्त होने का आरोप है.

two accused arrested in shahberi building collapse
शाहबेरी आरोपी

By

Published : Jul 16, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडाः उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी कांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों द्वारा कमजोर और जर्जर फ्लैट बनाकर ऊंचे दामों में बेचने का काम किया गया है. जिसके चलते पिछले साल शाहबेरी में कई फ्लैट गिर गए थे, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. तभी से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे.

शाहबेरी कांड के दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने और धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही क्रिमिनल लॉ एक्ट भी लगाया गया है. अभियुक्तों का नाम हीरेंद्र कांत शर्मा और अशोक गोस्वामी है. दोनों आरोपी पिछले एक साल से वांछित चल रहे थे.

इस संबंध में बिसरख थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने और धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. तब से ये फरार चल रहे थे. वहीं मुखबिर की सूचना पर दोनों गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है और मामले की जांच की रही है.

Last Updated : Jul 16, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details