दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, बाइक का इंजन और पार्ट्स के अलावा लूट की बाइक बरामद की है.

Two accused arrested in robbery case by greater noida police
लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो हथियारों के बल पर राहगीरों को लूटते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन, बाइक का इंजन और पार्ट्स के अलावा लूट की बाइक भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

लूटपाट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

लूट की बाइक और हथियार बरामद

इसके लिए पुलिस की टीम गठित की आगी थी. पुलिस ने जाल बिछाकर इन दोनों लुटेरों को उस समय गिरफ्तार किया जब ये दोनों को चचूरा नहर के पास किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे. पुलिस ने इनके पास लूट की बाइक और हथियार बरामद किए.

ये भी पढ़ें:-कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 326 ग्राम सोने के साथ यात्री को पकड़ा


इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी गेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं और इनके द्वारा कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. यह रास्ते चलते वारदातों को अंजाम देते थे और पल भर में मौके से फरार यादें थे. मुखबिर की सूचना पर इनकी गिरफ्तारी की गई है. अन्य थानों से इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details