दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चैरी काउंटीः बुजुर्ग दंपति हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा बुजुर्ग दंपति हत्या गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा चेरी काउंटी में बुजुर्ग दंपित के डबल मर्डर के मामले में बिसरख थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बुजुर्ग दंपति के घर से लूटे गए कैश और अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

two accused arrested in cherry county elderly couple murder case
चैरी काउंटी बुजुर्ग दंपति हत्या

By

Published : Nov 6, 2020, 11:08 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःबिसरख थाना क्षेत्र के चैरी कॉउंटी सोसायटी स्थित बी2 टावर के 9वीं फ्लोर पर एक बुजुर्ग दंपति विनय गुप्ता और नेहा गुप्ता का शव मिला था. सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई थी. वहीं आज पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए अमन हयात व सौरभ को गिरफ्तार किया है.

चैरी काउंटीः बुजुर्ग दंपति हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इसके पास इस घटना के समय पहने कपड़े, जूते, चेक बुक, 72000 रुपये एक फोन की है. अभियुक्त अमन हयात खान शातिर किस्म का अपराधी है. पूछताछ के दौरान अमन ने हत्या की बात कबूल कर ली. उन्होंने बताया कि वारदात को अजाम देने की योजना उसके साथी सौरभ की थी.

प्रतिरोध करने पर दंपित की हत्या की

अभियुक्त ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देते समय प्रतिरोध करने पर दंपित की हत्या की गई. इस संबंध में नोएडा सेंट्रल डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि इसमें दूसरा एक एंगल ये भी है कि सौरभ की बेटी से अमन हयात के संबंध थे और ये बात सौरभ को भी पता था. इसलिए सौरभ चाहता था कि अमन हयात इस घटना को अंजाम दे और उससे आए रुपये से इन दोनों का काम चल सके.

इसे लेकर अमन हयात खान का कहना है कि उसे रुपये की जरूरत थी, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया. साथ ही अमन हयात अपनी पहचान छुपा रहा था और सिर्फ अपना नाम अमन बता रहा था. अमन हयात खान मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जबकि यहां 1702 फ्रेंच अपार्टमेंट बिसरख में रह रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details