दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: गांव में शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद - Greater Noida Police recovered illicit liquor

गौतमबुद्धनगर में पुलिस जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करा रही थी इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक प्रथम को सूचना मिली कि कुछ लोग शराब ठेका बंद होने के बाद चुहड़पुर गांव में देशी शराब बेच रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया और बीयर की कैन भी जब्त की.

ग्रेटर नोएडा: गांव में शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: गांव में शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2021, 3:54 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्धनगर में पुलिस जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करा रही थी इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक प्रथम को सूचना मिली कि कुछ लोग शराब ठेका बंद होने के बाद चुहड़पुर गांव में देशी शराब बेच रहे हैं. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया और बीयर की कैन भी जब्त की.

ग्रेटर नोएडा: गांव में शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से देशी शराब के 135 क्वार्टर और 17 कैन बीयर बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाली गैंग का भंडाफोड़, दोनों शातिर गिरफ्तार

इस मामले में ईकोटेक थाना प्रथम के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा कोरोना महामारी की गाइड लाइन का भी उल्लंघन किया गया है शराब तस्करी के दौरान. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details