दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः लूट और चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह

नोएडा के थाना सेक्टर 58 की पुलिस द्वारा 2 मोबाइल स्नैचर्स को किरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी व 7 मोबाइल फोन बरामद हुआ है.

Two accused arrested for robbery and theft in Noida
नोएडा स्नैचर्स गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2020, 4:00 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःचोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नोएडा के थाना सेक्टर 58 की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नोएडा पुलिस सेक्टर 62 के पास चेकिंग कर रही थी, इस दौरान पुलिस के हाथ दो युवक आए. पूछताछ की गई, तो दोनों अपराधी निकले, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

नोएडा से दो स्नैचर्स गिरफ्तार

बताया गया कि दोनों ही आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं और एनसीआर क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी और 7 मोबाइल फोन बरामद की है. आरोपियों का नाम राशिद और आसिफ बताया गया है.

इस संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता है. रणविजय सिंह ने बताया कि इनके द्वारा बाइक चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुक है और पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इनके आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details